आज बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया. इरफान खान के निधन से पुरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे हैं. इरफान खान एक कमाल के अभिनेता थे जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में की हैं.
इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी जो सुपरहिट साबित हुई. इरफान खान ने अपने करियर में पिकू, हैदर, पान सिंह तोमर, दी लंचबॉक्स जैसी शानदार फिल्में की हैं और उनके एक्टिंग के सभी लोग काफी ज्यादा फैन थे.
इरफान खान को कैंसर हुआ था जिसका इलाज उन्होंने इंग्लैंड में किया था और कैंसर को हराकर उन्होंने फिर से बॉलीवुड में कदम रखा था और अंग्रेजी मीडियम फिल्म बनाई थी. मगर अब उनको इंफेक्शन हो गया था जिस वजह से वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली. 3 दिन पहले इरफान खान की मां का भी निधन हुआ था.
इरफान खान क्रिकेट के काफी बड़े फैन थे और साल 2018 में जब कैंसर के इलाज के लिए वो लंदन में थे तब उन्होंने लॉर्ड्स में जाकर मैच देखा था.
इरफान खान ने तब कहां था कि,” मैं जब लॉर्ड्स स्टेडियम में गया तो वहां पर विव रिचर्ड्स का फोटो देखा और तब मैं सब भूल गया की मुझे ये बिमारी भी हुई हैं. मैंने तब थान लिया की जिंदगी में मौत तो एक दिन आनी ही हैं, लेकिन मैंने मेरे बचपन का सपना पूरा किया जो लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच देखने का था.”