रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का शानदार आगाज़ हो गया हैं और पहले दोनों मैच काफी रोमांचक रहें और दर्शकों को पुराने दिग्गजों का शानदार खेल देखने को मिला.
इस रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का पहला मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े में शनिवार को खेला गया था जिसमें भारतीय दिग्गजों ने वेस्टइंडीज दिग्गजों को हराकर शानदार आगाज़ किया.
इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने दर्शकों का दिल जीता और सभी का ध्यान उन दोनों खिलाड़ियों के तरफ ही ज्यादा था, लेकिन इस मैच में इरफान पठान ने ब्रायन लारा को आउट किया था जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
इरफान पठान ने ब्रायन लारा को शानदार तरीके से स्टंप किया था और एक बेहतरीन प्लान के साथ ब्रायन लारा को स्टंप किया था. विकेटकीपर समीर दिघे ब्रायन लारा के लिए आगें खड़े हुए थे और इरफान पठान ने बाहर गेंद डाली और ब्रायन लारा फंस गये और स्टंप हुए.
इस विकेट को काफी खास माना जाता हैं और इस वीडियो को आप जरूर देखें.
वीडियो देखें:
When @IrfanPathan got @BrianLara stumped. 🏏@Indialegends1 will face @LegendsSri tomorrow at 6PM! Watch it live only on #ColorsCineplex!#PhirDobara @justvoot #LegendsKiHomecoming @AllrounderIrfy #SriLankaCricket #IndiaCricket #INDvsSL pic.twitter.com/xdUpXORb83
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) March 9, 2020