भारत के पूर्व खिलाड़ी अॉल राउंडर इरफान पठान भारत के एक सफल खिलाड़ी रहें हैं. इरफान पठान ने भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किए हैं और वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
इरफान पठान पिछले कुछ समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट और आईपीएल में भी नहीं खेले हैं और कुछ महीने पहले एक रोड सेफ्टी चैरिटी सीरीज में इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें सभी रिटायर हुए खिलाड़ी खेले थे.
इरफान पठान अब एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इरफान पठान अब श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में खेलने वाले हैं और इरफान पठान ने अपना नाम 143 विदेशी खिलाड़ियों के साथ श्रीलंकाई प्रीमियर लीग के लिए दर्ज कर दिया हैं.
बीसीसीआई के नियमों के तहत कोई भी भारतीय खिलाड़ी बिना रिटायर हुए किसी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते और उस वजह से इरफान पठान रिटायर हो चुके हैं और अब वो किसी भी विदेशी लीग में खेल सकते हैं.
इरफान पठान से पहले प्रवीण तांबे भी अब कैरिबियाई प्रिमियर लीग में खेलने वाले हैं.