Home Cricket अगर कोई मुख्य कप्तान हुआ चोटिल, तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं...

अगर कोई मुख्य कप्तान हुआ चोटिल, तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं अपनी आईपीएल टीम के कप्तान: देखें कौन हैं सूची में

Kane Williamson - IPL teams backup captaincy options

इस साल का आईपीएल सितंबर 19 से शुरू होगा और सभी टीमें आईपीएल खेलने के लिए युएई पहुंच चुकी है. आईपीएल में हर टीम के कप्तान तय हो चुके हैं, लेकिन अगर कोई कप्तान चोटिल हुआ और उसको बाहर होना पड़ा तो उनकी जगह कौन नया कप्तान बन सकता है इस बारें में हम आज आपको बताएंगे.

1. सीएसके: सुरेश रैना

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और अगर वो चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो सुरेश रैना सीएसके के कप्तान बन सकते हैं.

2. मुंबई इंडियंस: कायरन पोलार्ड

Kieron Pollard - IPL teams backup captaincy options

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, लेकिन अगर वो चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर सकते हैं.

3. दिल्ली केपिटल: अजिंक्य रहाणे

दिल्ली केपिटल के कप्तान युवा श्रेयस अय्यर हैं. दिल्ली के पास काफी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं और अगर श्रेयस अय्यर चोटिल हुए तो अजिंक्य रहाणे दिल्ली केपिटल की कप्तानी कर सकते हैं.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच

Aaron Finch - IPL teams backup captaincy options

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं. अगर विराट कोहली चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो आरोन फिंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर सकते हैं.

5. किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लैन मैक्सवेल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान इस साल लोकेश राहुल को बनाया गया है जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे. अगर लोकेश राहुल चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो ग्लैन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर सकते हैं.

6. कोलकाता नाइट राइडर्स: इयॉन मॉर्गन

Eoin Morgan - IPL teams backup captaincy options

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश कार्तिक अगर चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो विश्वकप विजेता कप्तान इयॉन मॉर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हो सकते हैं.

7. राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टिव स्मिथ हैं. अगर स्टिव स्मिथ चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो जॉस बटलर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हो सकते हैं.

8. सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन

Kane Williamson - IPL teams backup captaincy options

सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी इस साल डेविड वॉर्नर के हाथों में हैं. अगर डेविड वॉर्नर चोटिल हुए या किसी कारण उनको बाहर होना पड़ा तो केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं.