आईपीएल का 15वा सीजन बेहद खूबसूरती से आगे बढ़ रहा है। और जल्द ही अब आईपीएल अपने समापन की शुरुआत करेगा। अब तक के आईपीएल की बात करे, तो इसके 66 मैच खेले जा चुके है। जो काफी रोमांचक और दर्शकों को काफी पसंद आए।
अभी इस आईपीएल का सिलसिला चल ही रहा था, की इसी दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 को लेकर अहम जानकारी दी है। इस जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन के मैचों की टाइमिंग में परिवर्तन किया है।
दोस्तो अभी हमे आईपीएल के दिन में शुरू होने वाले मैच 3.30 बजे से शुरु होते दिखाई देते है। वही देर रात में शुरू होने वाले मैचों का समय 7.30 बजे का होता है। लेकिन अब नई टाइमिंग के चलते बीसीसीआई ने मैचों के समय पर बदलाव कर दिया है।
क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने संभावित ब्रॉडकास्टर को इस बात की जानकारी दी है, की अगले साल 2023 में डबल हेडर वाले मुकाबलों की शुरुवात दिन के 4 बजे से की जाएगी। वही देर शाम में शुरू होने वाले मुकाबलों की शुरुवात 8 बजे से किया जायेगा।
इसी बीच बीसीसीआई ने ये जानकारी भी दी, की डबल हेडर वाले मुकाबलों की संख्या में थोड़ी कमी की जाएगी। बता दे, की बोर्ड ने इस बात की जानकारी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने वाली इच्छुक पार्टियों की दी है।
हालाकि ऐसा नही है, की आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब आईपीएल मैचों में समय का बदलाव हुआ हो, और मैच 4 और 8 बजे से शुरू किए जाएं। इसके पहले भी इसी समय पर मैच खेले जा चुके है। आईपीएल शुरुवात के 10 सालो को देखा जाए, तो उस समय भी मैच 4 और 8 बजे ही शुरू होते थे।
हालाकि ये टाइमिंग उस समय तक चली, जब तक आईपीएल प्रसारण की जिम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स ने खरीदी थी। जब स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल प्रसारण के राइट्स खरीदे तो खुद ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से आईपीएल मैचों के समय में बदलाव की अपील की थी, जिसके बाद मैचों के समय में बदलाव किया गया। साल 2018 में स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल का प्रसारण 5 सालो तक के लिए खरीदा था। बताना चाहेंगे, की आईपीएल 2022 के समापन के बार 12 जून को फिर से आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदे जाने की बोली लगाई जायेगी, जो की 5 सालो के लिए होगी।
बोली लगाने के लिए आधे दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने बिडिंग दस्तावेज खरीदे है। बता दे, की इन नामों में स्टार इंडिया, Viacom 18, अमेजान, जी, ड्रीम इलेवन, दक्षिण अफ्रीका का सुपरस्पोर्ट्स चैनल और यूके का स्काई स्पोर्ट्स भी शामिल है। इसके अलावा गूगल ने भी आईपीएल प्रसारण खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन अब हमे देखना ये होगा, की आखिर कौन सी कंपनी आईपीएल प्रसारण अधिकार खरीदने में सफल होती है।