कल कोरोनावायरस की वजह से बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया हैं और 29 मार्च को शुरू होने वाला आईपीएल अब 15 अप्रैल को शुरू होगा.
कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को रद्द कराने की मांग की जा रहीं थी और बीसीसीआई ने अब कुछ दिनों के लिए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया है.
भारत सरकार के विदेशी लोगों के वीजा बंद करने के बाद विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में नहीं आ सकते हैं और उस वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया हैं.
वैसे पहले ही आईपीएल को बिना दर्शकों के कराने की बात उठाई रहीं हैं और उपर से अब विदेशी खिलाड़ियों का इसमें शामिल ना होने की बात से आईपीएल को स्थगित करने के अलावा बीसीसीआई के पास दुसरा कोई और विकल्प नहीं था.
अब अगर आईपीएल 20 अप्रैल तक शुरू नहीं हुआ तो इस साल का आईपीएल रद्द हो सकता हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, अगर इस साल का आईपीएल 20 अप्रैल तक शुरू नहीं हुआ तो हमे आईपीएल रद्द करना पड़ सकता हैं. इतने कम दिनों में ज्यादा मैच कराना काफी मुश्किल हैं और उस वजह से अब और ज्यादा देरी नहीं हो सकती. आईपीएल एक तो 15 अप्रैल को शुरू हो या फिर रद्द होगा.