इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होगी और आईपीएल का फाइनल 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा. इस साल के आईपीएल में और भी रोमांच आएगा क्योंकि दुनिया के सभी टीमों के खिलाड़ी इस साल पुरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इस साल आईपीएल में शाम 4 बजे सिर्फ 5 मुकाबले होंगे और ज्यादा से ज्यादा मैच रात 8 बजे खेले जाएंगे. इसके अलावा इस साल आईपीएल में नो बॉल को थर्ड अंपायर चेक करेंगे जिससे अॉन फिल्ड अंपायर पर दबाव कम होगा.
अब एक और एक बड़ी खुशखबरी क्रिकेट दिवानों के लिए आयी हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल से 3 दिन पहले एक चैरिटी के लिए मैच आयोजित किया हैं जिसको अॉल स्टार मैच का नाम दिया है.
ये मैच 2 टीमों के बीच होगा जिसमें एक टीम में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी होंगे, तो दुसरे टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली केपिटल के खिलाड़ी होंगे.
इस मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे तो उनके अलावा आंद्रे रसेल, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड वार्नर जैसे बड़े विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.
ये मैच आईपीएल के 3 दिन पहले खेला जाएगा.