क्रिकेट चाहतों के लिए आज एक बड़ी खुशखबर आयी हैं और आखिरकार बीसीसीआई ने आईपीएल के तारीखों की घोषणा की हैं.
इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच युएई में खेला जाएगा. इस साल का आईपीएल दुबई, शारजाह और आबुधाबी में खेला जाएगा.
सभी फैन्स और खिलाड़ियों को इसका इंतजार था और सितंबर 19 से लेकर 8 नवंबर के बीच आईपीएल खेला जाएगा. इस साल का आईपीएल 51 दिनों का होगा और सभी आईपीएल की टीमें 20 अगस्त को युएई जाएगी और 1 महीने पहले वहां रुकेगी.
इस साल आईपीएल मार्च, अप्रैल या मई के बजाय पहली बार सितंबर, अक्टूबर महीने में खेला जाएगा. टी ट्वेंटी विश्वकप के रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए हमें नजर आएंगे.
अब सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनका कोरोनावायरस से बचाव बीसीसीआई के सामने एक बड़ी चुनौती होगी.