Home Cricket इस दिन होगी 2020 के आईपीएल की शुरुआत और इस स्टेडियम में...

इस दिन होगी 2020 के आईपीएल की शुरुआत और इस स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल, अब इस समय पर खेले जाएंगे मैच: पढ़ें

आईपीएल क्रिकेट दुनिया की सबसे बड़ी लीग हैं और क्रिकेट दुनिया में आईपीएल का कोई मुकाबला नहीं नहीं हैं. आईपीएल का इंतजार हर साल सभी लोग बेसब्री से करते हैं और हर साल‌ अप्रैल, मई‌ में आईपीएल का धमाका होता है.

अब इस साल आईपीएल का इंतजार भी सभी क्रिकेट फैंस कर रहे हैं और आज आईपीएल वर्किंग कमेटी ने आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया हैं.

आज हुए आईपीएल की वर्किंग कमेटी में इस साल के आईपीएल का शेड्यूल तय किया गया. इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी और फाइनल मुकाबला 24 मई‌ को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Mumbai Indians Players With IPL Trophy

इस साल आईपीएल के मैच रात 8 बजे ही खेले जाएंगे और दिन के मैच शाम 4 बजे खेले जाएंगे. इस साल‌ एक दिन में जो 2 मैच होते हैं वो सिर्फ 6 बार होंगे और ज्यादातर मैच सिर्फ रात को खेले जाएंगे.

इसके अलावा इस साल‌ आईपीएल में हर गेंद को थर्ड अंपायर नो बॉल चेक करेंगे जिससे नो बॉल की समस्या खत्म हो गयी हैं. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता हैं तो उसकी जगह दुसरा खिलाड़ी आ सकता हैं ये नियम बनाया गया हैं.

आईपीएल शुरू होने से 3 दिन पहले एक चैरिटी के लिए अॉल स्टार मैच खेला जाएगा जिसमें सभी बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे.