कोरोनावायरस की वजह से हर क्षेत्र को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है और इसका फटका क्रिकेट को भी उठाना पड़ रहा है. क्रिकेट के काफी सीरीज रद्द हो चुकी हैं और अब आईपीएल भी रद्द होने के कगार पर हैं.
पहले आईपीएल 29 मार्च को शुरू होने वाला था जिसे बाद में 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब आईपीएल को रद्द करने की बात हो रही हैं और जल्द ही इसे रद्द करने की घोषणा की जाएगी.
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल रद्द करने का फैसला ले लिया है बस इस खबर की घोषणा अभी तक बीसीसीआई ने नहीं की जो जल्द ही हो सकती है. इसके अलावा अगले साल के आईपीएल में इस साल की ही टीमें रहेगी जिसमें कोई बदलाव नहीं आएगा और अगले साल के आईपीएल में अॉक्शन नहीं होगा.
इस साल जो टीमें हैं उसी टीमों के साथ हर फ्रेंचाइजी को खेलना होगा और कोई नया अॉक्शन अगले साल नहीं होगा ऐसे बताया जा रहा है. बीसीसीआई के पास आईपीएल रद्द करने के अलावा दुसरा कोई विकल्प भी नहीं हैं.
अब ये देखना होगा कि बीसीसीआई आईपीएल रद्द करने की घोषणा कब करती हैं.