कोरोनावायरस की वजह से इस साल का आईपीएल को स्थगित कर दिया हैं और सभी क्रिकेट टूर्नामेंट फिलहाल बंद हैं. इस साल के टी ट्वेंटी विश्वकप पर संदेह बना हुआ हैं.
अब धीरे धीरे खेल जगत में बिना दर्शकों के खेल शुरू किए जा रहे हैं और फुटबॉल में इसकी शुरुआत हो चुकी हैं और जल्द ही क्रिकेट में भी बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच खेले जाएंगे.
अब बीसीसीआई इस साल के आईपीएल को सितंबर और अक्टूबर महीने में कराने पर विचार कर रही है और इस वजह से टी ट्वेंटी विश्वकप को भी टाला जानें की संभावना जताई जा रहीं हैं. आईसीसी के साथ क्रिकेट अॉस्ट्रेलिया भी टी ट्वेंटी विश्वकप को स्थगित करने पर विचार कर रहे हैं और आईपीएल को उस दौरान कराने की बात कर रहें हैं.
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, इस साल का टी ट्वेंटी विश्वकप की जगह पर आईपीएल होगा और इसके लिए सभी तैयार हो चुके हैं और अब बस इंतजार सब कुछ ठिक हो जाने का है.