आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और अॉस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी ट्वेंटी ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस ट्राई सीरीज में भारत, अॉस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम शामिल थी, लेकिन इंग्लैंड बाहर हो गयी थी और भारत और अॉस्ट्रेलिया फाइनल पहुंची थी.
आज इस फाइनल मैच में अॉस्ट्रेलिया ने भारत को 11 रनों से हराया और ये ट्राई सीरीज जीती. अॉस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 155 रन बनाए और उसके जवाब में भारतीय टीम ने 144 रन बनाए और भारत को 11 रनों से हार मिली.
इस मैच में अॉस्ट्रेलिया की तरफ से मैग लैनिंग ने शानदार पारी खेली. मैग लैनिंग ने 54 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और उस पारी के बदौलत अॉस्ट्रेलिया ने 155 रन बनाए.
इस मैच के दौरान किस्मत भी भारतीय टीम के साथ नहीं थी और मैग लैनिंग को जिस तरह से जीवनदान मिला वो साफ साफ बताता हैं कि आज का दिन भारत का नहीं था. जब मैग लैनिंग बल्लेबाजी कर रहीं थी तब एक रन आउट का मौका भारतीय टीम को मिला था और उस मौके का फायदा भी शिखा पांडे ने उठाया, लेकिन वो गेंद सीधे जाकर स्टंप माईक को लगी और उस वजह से मैग लैनिंग रन आउट नहीं हो पायी.
गेंद सहीं दिशा में थी, लेकिन माइक को लगकर गेंद ने दिशा बदली और उनको जीवनदान मिला. अगर वहां पर मैग लैनिंग आउट होती तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी.
Another example of technology saving the batter!
Have you ever seen this before? #AUSvIND pic.twitter.com/oQkGOuTyWO
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 12, 2020