Home Cricket भारतीय टीम एशिया कप में नहीं लेगी हिस्सा, इस वजह से बीसीसीआई...

भारतीय टीम एशिया कप में नहीं लेगी हिस्सा, इस वजह से बीसीसीआई ने लिया फैसला

Team India With Asia Cup

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कैसे हैं ये सभी को पता ही हैं और दोनों के बीच क्रिकेट भी आज कल नहीं होता हैं. दोनों टीमें सिर्फ किसी बड़े आईसीसी टुर्नामेंट में खेलती हैं और दोनों टीमें पिछले कुछ सालों से एक दूसरे के साथ सीरीज नहीं खेली हैं.

आईसीसी का विश्वकप हो या फिर चैंपियन ट्रॉफी हो या फिर एशिया कप हो दोनों टीमें एक दुसरे के साथ बस इन्हीं टुर्नामेंट में खेलती हैं. अब इस साल दोनों टीमें एक बार फिर से एशिया कप में खेल सकती हैं और बाद में टी ट्वेंटी विश्वकप में भी दोनों टीमें आमने सामने आ सकती हैं.

अब इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला हैं और पाकिस्तान को इस साल की मेजबानी मिली है. ये एशिया कप इस साल सितंबर महीने में होने वाला हैं जो पाकिस्तान में खेला जाने वाला हैं जिस वजह से इसपर अब विवाद चल रहा हैं.

India to skip Asia Cup if venue is Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन पहले बयान दिया कि,” अगर भारतीय टीम एशिया कप में खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भारत में होने वाले टी ट्वेंटी विश्वकप में नहीं खेलेंगे.” पाकिस्तान की इस धमकी पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने बड़ा बयान दिया हैं.

बीसीसीआई ने कहां कि,” पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी का हम स्वागत करते हैं, लेकिन अगर एशिया कप पाकिस्तान में होगा तो हम वहां नहीं खेल सकते और हमारे बिना एशिया कप आप पाकिस्तान में करा सकते हैं.”

अब अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी तो सिर्फ किसी दुसरी जगह पर खेलेगी, तो अब इसपर क्या फैसला आया है ये देखना दिलचस्प होगा.