रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ये सीरीज 7 मार्च से लेकर 22 मार्च के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत, अॉस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.
इस सीरीज के मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोन स्टेडियम, नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस सीरीज का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर होगा.
अब इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे और उनकी कप्तानी काफी पूर्व भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे. इस टीम में सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं.
मिडल अॉर्डर के बल्लेबाजों की बात करें तो युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, संजय बांगड़, समीर दिघे शामिल हैं. उनके अलावा गेंदबाजी में इरफान पठान, जहीर खान, अजित आगरकर, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहुतुले, मुनाफ पटेल शामिल हैं. अब तक इस टीम में 12 खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी हैं और इस टीम में और भी 3 नाम जुड़ सकते हैं.
भारतीय दिग्गज टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, संजय बांगड़, समीर दिघे, जहीर खान, इरफान पठान, अजित आगरकर, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहुतुले.