भारतीय क्रिकेट टीम अभी एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है और इसी कारण क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक काफी बड़ा लम्हा था क्यूंकि किसी मल्टी सपोर्ट इवेंट में क्रिकेट का शामिल होना काफी अहम है।
भारत ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। बेहतर रैंकिंग के कारण भारत को सीधा क्वाटरफाइनल खेलने का अवसर मिला था। उन्होंने क्वाटरफाइनल में नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेला था वही सेमी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस फाइनल मुकाबले के बारे में बात कि जाए तो भारत अफगानिस्थान के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी जहाँ अफगानिस्थान ने पाकिस्तान को सेमी फाइनल में हराकर इस फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये एक काफी बड़ा मुकाबला था क्यूंकि दोनों ही टीम काफी मजबूत है।
इस मैच में भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था क्यूंकि बारिश के कारण शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलने का मौक़ा था। दोनों ही टीमो ने इस मुकाबले में पिछले मुकाबले वाली ही प्लेयिंग 11 खिलाई थी।
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्थान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने 18.2 ओवर में 5 विकेट खो कर 112 रन बना दिए थे लेकिन इस बाद बारिश ने इस मुकाबले में खलल दाल दिया था और मैच को रोकना पड़ गया था क्यूंकि बारिश कुछ ज्यादा ही तेज़ थी।
बारिश के कारण मुकाबला दुबारा शुरू नहीं हो पाया और इसी कारण इस मैच को रद्द करना पड़ गया था। मुकाबले के रद्द होने के कारण सभी को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी थी लेकिन भारत को बेहतर रैंकिंग के कारण गोल्ड मेडल मिल गया है वही अफगानिस्थान को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ेगा।