भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके आईसीसी विश्वउप 2023 के सफ़र का आगाज़ किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी आसानी से 6 विकेट से मात देकर 2 वहुमूल्य अंक हासिल कर लिए है और उनका प्रदर्शन कमाल का था।
ये मुकाबला चेन्नई के चेपौक के मैदान में खेला गया था जोकि अपनी धीमी और स्पिनिंग पिच के लिए मशहूर है। इस मुकाबले के दौरान भी हमे ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहाँ बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी कठिन्नाई हो रही थी जहाँ गेंदबाजों का बोल-बाला था।
इस मुकाबले के बारे में बात कि जाए तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रलिया को शानदार शुरुआत प्रदान कि थी जहाँ उन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 100 के आकडे के पार पहुचा दिया था।
वही उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को गवा दिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया कि पारी कभी भी संभल ही नहीं पाई और वो लगातार अंतराल पर विकेट गवाते चले गए। उन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर लम्बे देर तक टिक नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया मात्र 199 रनों पारी ही सिमट गयी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही जहाँ उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों को 0 के निजी स्कोर पर ही गवा दिया था। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जहाँ भारतीय टीम ने मात्र 2 ही रनों पर 3 विकेट गवा दिए थे।
इसके बाद के एल राहुल और विराट कोहली के बीच 5वे विकेट के लिए एक शानदार शतकीय साझेदारी हुई थी जिसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करी और ये मुकाबला अपने नाम कर लिया और एक मुश्किल वक़्त से भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से जीत कर शानदार शुरुआत कि थी।