न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ अभी दोनों टिमो के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज चल रही है और दोनों टीम अपना बेस्ट देने ली कोशिश कर रही है।
अभी ये टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है जहाँ दोनों ही टिमो ने इस सीरीज में एक-एक मुकाबला जीत रखा है और तीसरा मुकाबका इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।
ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जोकि पुरे विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस मैदान में पहले भी बड़े मुकाबले खेले जा चुके है।
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच इस मुकाबले में भारतीय टीम कुछ बदलाब कर सकती है जहाँ इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम में इन बदलाब के साथ उतर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इस मुकाबले में अपने टॉप आर्डर में बदलाब करने वाली है जहां ईशान किशन इस मुकाबले से बाहर हो सकते है।
इस अंतिम मुकाबले में ईशान किशन के जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है जहां काफी दिनों बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए वापसी की है।
इसी के साथ भारतीय टीम मिडल आर्डर में कोई भी बल्लेबाज़ बदलाब भी नही होने वाला है और उन्ही खिलाड़ियों को इस मुकाबले मौका मिलेगा।
भारत की तरफ से गेंदबाजी मे उमराण मलिक इस मुक़ाबले में वापसी कर सकते है। ये मुकाबला अहमदाबाद में होगा और इस कारण मलिक को मौका मिलेगा।
इस मैच में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल के जगह उमराण मलिक को टीम मौका दे सकती है जो अपनी गति से बल्लेबाजो को परेशान करने का प्रयास करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 :-
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमराण मलिक, यूजी चहल/ कुलदीप यादव