ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई है जहाँ उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तहत 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ये सीरीज काफी अहम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के मैदान में खेला गया जहाँ इस मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मात दे दी है।
भारत ने इस मुकाबले में स्टाइल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है जहाँ उन्होंने काफी बड़ी जीत अपने नाम की है। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही हरा दिया है जहाँ इस मैच को भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता है।
इस मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था जहाँ वो बल्ले से कुछ ख़ास नही कर पाए जहाँ वो मात्र 177 रन पर ही सिमट गए।
भारत के तरफ से इस पहली पारी में रविन्द्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने 6 महीने बाद वापसी करते हुए इस मुकाबले में 27 रन खर्च कर के 5 विकेट चटकाए।
भारत ने इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 400 रन बना दी जहाँ उनके तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और उन्होंने एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। उन्होंने इस मुकाबले में 120 रन बनाये।
उनके आलावा टॉप आर्डर में कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया लेकिन इसके बाद भारत के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ जडेजा ने 70 रन बनाये वही अक्षर ने 84 रन की पारी खेली है।
इसी कारण भारत पहली पारी में 400 जैसे बड़े स्कोर तक पहुँच पाई और भारत के पास 223 रन की लीड थी और इस प्राकर के मुकाबले में ये एक काफी बड़ी लीड है।
भारत ने इस लीड का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आज ही इस मुकाबले में मात्र 91 रन पर ऑल आउट कर दिया और इस मुकाबले में इतनी बड़ी जीत हासिल कर ली।
इस पारी में भारत के तरफ से रविचंद्रन आश्विन ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने इस पारी में 5 विकेट चटकाए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।