Home Cricket ICC ने गेंद से छेड़छाड़ मामले में रवींद्र जडेजा को सुनाई सजा,...

ICC ने गेंद से छेड़छाड़ मामले में रवींद्र जडेजा को सुनाई सजा, उंगली पर क्रीम लगाने के लिए ठोका जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया जहाँ ये मुकाबला नागपुर के मैदान में हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मुकाबला था।

भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को काफी आसानी से एक पारी और 132 रन से मात देकर इस सीरीज में 1-0 की बदत हासिल कर ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीरीज में 4 मुकाबले खेले जायेंगे और ये पहला मुकाबला जीत कर भारत ने इस सीरीज में काफी अच्छी शुरुआत की है।

इस मुकाबले में भारत के तरफ से सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ काफी खिलाडियों ने बल्ले से रन बनाये वही काफी खिलाडियों ने गेंद से भारत को मैच जिताया।

इस मुकाबले में भारत के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा वापसी कर रहे थे जहाँ वो भारत के लिए मुकाबला करीब 6 महीने बाद खेल रहे थे जहाँ उनके लिए ये मुकाबला कमाल का गया।

उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए वही उन्होंने बल्ले से अहम 70 रन भी बनाये और टीम को हर संभव तरीके से मदद की और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है।

हालाँकि पहले ददिन के बाद उनपर एक इलजाम भी लगाया गया था की उन्होंने गेंद के साथ छेड़ खानी करने की कोशिश की है और ये खबर आग की तरह फैली थी।

https://twitter.com/ICC/status/1624332485197983746?t=BMEsIgJATydAlo7V1S-opA&s=19

बाद में इस बात की पुष्टि कर दी गई थी की रविन्द्र जडेजा ने गेंद के साथ कोई छेड़ खार नहीं की है और सिराज ने उन्हें जो चीज दी थी वो एक मलहम थी जिसे जडेजा ने दुखती उंगलियो पर लगाया था।

हालाँकि अब इसके लिए जडेजा को दोषी पाया गया है जहाँ उन्होंने कोड ऑफ़ कंडक्ट का लेवल 1 तोड़ा है और इसी कारण उन्हें 25 प्रतिसत मैच फ़ी का फाइन देना पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जडेजा को इस लिए दोषी माना गाया है की उन्होंने ऊँगली पर क्रीम तो लगाई थी लेकिन उन्होंने ये अंपायर से बिना पूछे किया था।