वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और कमेंटेटर इयन बिशप ने पिछले दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश चुनी हैं. इयन बिशप ने इसमें 2010 से लेकर 2019 तक जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया हैं उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश बनाई है.
इस टीम में बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को जगह मिली हैं. तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली को मौका दिया गया हैं. इस टीम में चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स को मौका दिया गया हैं.
इस टीम में पांचवें नंबर पर बतौर अॉल राउंडर शाकिब अल हसन को मौका दिया गया हैं. छठे नंबर पर रॉस टेलर को मौका दिया गया हैं तो बतौर विकेटकीपर सातवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को मौका मिला है जिनको इस टीम का कप्तान भी बनाया गया हैं.
गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा को मौका दिया गया हैं तो स्पिनर में राशिद खान को जगह मिली है.
इयन बिशप की पिछले दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, रॉस टेलर, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा, राशिद खान