इयन बिशप ने कहा ये 2 बल्लेबाज मुझे सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं

    Ian Bishop names two batsmen from current generation who reminds him of Sachin Tendulkar

    वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इयन बिशप ने उनके इंटरव्यू में एक बयान दिया हैं और वर्तमान में कौनसा बल्लेबाज सबसे शानदार हैं इस बारें में उन्होंने बात की हैं.

    इयन बिशप ने सबसे पहले कहां कि,” मेरे समय में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल रहता था और सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मेरे लिए हमेशा मुश्किल काम रहा हैं, क्योंकि सचिन तेंदुलकर हमेशा सीधे बल्ले से खेलते थे और उनको आउट करना सबसे कठीन रहता था.”

    Ian Bishop names two batsmen from current generation who reminds him of Sachin Tendulkar

    आज कल सीधे बल्ले से खेलने वाले बल्लेबाज काफी कम हैं, लेकिन विराट कोहली और बाबर आज़म फिलहाल के 2 सीधे बल्ले से खेलने वाले बल्लेबाज हैं और मुझे ये 2 बल्लेबाज काफी कमाल के लगते हैं.

    इयन बिशप ने कहा कि,” केन विलियमसन, स्टिव स्मिथ, जॉ रूट भी शानदार हैं, लेकिन विराट कोहली और बाबर आज़म काफी अच्छे हैं.”