वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इयन बिशप ने उनके इंटरव्यू में एक बयान दिया हैं और वर्तमान में कौनसा बल्लेबाज सबसे शानदार हैं इस बारें में उन्होंने बात की हैं.
इयन बिशप ने सबसे पहले कहां कि,” मेरे समय में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल रहता था और सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मेरे लिए हमेशा मुश्किल काम रहा हैं, क्योंकि सचिन तेंदुलकर हमेशा सीधे बल्ले से खेलते थे और उनको आउट करना सबसे कठीन रहता था.”
आज कल सीधे बल्ले से खेलने वाले बल्लेबाज काफी कम हैं, लेकिन विराट कोहली और बाबर आज़म फिलहाल के 2 सीधे बल्ले से खेलने वाले बल्लेबाज हैं और मुझे ये 2 बल्लेबाज काफी कमाल के लगते हैं.
इयन बिशप ने कहा कि,” केन विलियमसन, स्टिव स्मिथ, जॉ रूट भी शानदार हैं, लेकिन विराट कोहली और बाबर आज़म काफी अच्छे हैं.”