Home Cricket इस वजह से भारतीय खिलाड़ी को दूसरे देशों की लीग में खेलने...

इस वजह से भारतीय खिलाड़ी को दूसरे देशों की लीग में खेलने नहीं देता बीसीसीआई: देखें

Here’s why BCCI doesn’t permit Indian players to play in foreign leagues

क्रिकेट जगत में लीग की बात करें तो आईपीएल सबसे बड़ी और सुपरहिट लीग हैं जिसमें दुनियाभर के बड़े बड़े खिलाड़ी शामिल होते हैं और उस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेला जाता.

आईपीएल में दुनियाभर के सभी खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी दुनिया में दुसरी जगह खेलने नहीं जाते इसकी वजह हमेशा सभी लोग पुछते हैं. वैसे कुछ भारतीय खिलाड़ी दुसरे देशों की लीग में खेलना भी चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई उनको वहां जाने नहीं देती.

BCCI to contribute Rs. 51 crore to PM-CARES fund

वैसे बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को दूसरे देशों में खेलने क्यों नहीं भेजती इस बारें में आज हम आपको बताएंगे.

आईपीएल सुपरहिट होने की वजह ये हैं की यहां सभी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी खेलते जिससे आईपीएल सबसे बड़ी लीग हैं और इसी वजह से बीसीसीआई ये नहीं चाहता की भारत के खिलाड़ी दूसरे देशों की लीग में खेले जिससे आईपीएल की वैल्यू कम हो सकती हैं.

अगर भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों की लीग में खेले तो आईपीएल पर इसका असर पड़ेगा और दूसरे देशों के लीग और ज्यादा फायदें में रहेंगे जो बीसीसीआई नहीं चाहता इस वजह से बीसीसीआई भारतीय खिलाडियों को बाहर खेलने की अनुमति नहीं देता.