भारत में क्रिकेटर बनना हर एक का सपना होता हैं. भारत में एक क्रिकेटर को लोग काफी अच्छे से जानते हैं और उनको वो सबकुछ मिलता हैं जो एक इंसान का सपना होता हैं. भारतीय क्रिकेट में पैसा मिलता ही हैं, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर नाम भी बहुत कमाया जाता हैं.
सभी क्रिकेटर एक बड़ा नाम नहीं बना पाते और बाद में गुम हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की बात बताएंगे जो आज क्रिकेट के बाहर बड़ा नाम कमा रहा हैं.
हम बात करेंगे पंजाबी गायक और अभिनेता हार्डी संधू की. हार्डी संधू आज एक बड़े पंजाबी गायक बन चुके हैं और उन्होंने काफी सुपरहिट गानें दिये हैं. तेक्यूला शॉट, सोच, जोकर जैसे गानें उनके काफी ज्यादा हिट रहें.
अब हार्डी संधू, कपिल देव के उपर बन रहीं फिल्म 1983 में मदन लाल की भुमिका निभा रहे हैं और ये फिल्म अप्रैल महीने में आएगी.
आपको बता दें कि हार्डी संधू का असली नाम हार्डाविंदर सिंह संधू था जिसे अब उन्होंने हार्डी संधू कर दिया हैं. हार्डी संधू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और मनोज तिवारी के साथ 2005 में अंडर 19 टीम से की थी. हार्डी संधू एक तेज गेंदबाज थे, लेकिन साल 2006 में उनको चोट लगी और उसके बाद से उनका क्रिकेट करियर 20 साल की उम्र में खत्म हो गया.
हार्डी संधू ने अपना काफी इलाज कराया, लेकिन उसी हाथ से गेंदबाजी करने की वजह से वो फिट नहीं हो पाएं और उनको क्रिकेट छोड़ना पड़ा. हार्डी संधू अंडर 19 दिनों में शिखर धवन के रुम पार्टनर थे और उनके साथ काफी क्रिकेट खेला हैं. हार्डी संधू ने रणजी ट्रॉफी में भी खेला हैं, लेकिन एक चोट से उनका क्रिकेट करियर खत्म हुआ. आज हार्डी एक बड़े सिंगर बन चुके हैं.