सोशल मिडिया जबसे आया हैं तबसे लोगों का मिलना जुलना ज्यादातर बंद हो गया हैं और सभी लोग सोशल मिडिया के जरिये ही एक दूसरे से बात करते हैं. फेसबुक के जरिये आज कल हम दुनियाभर में कहीं पर भी दोस्त बना सकते हैं और आसानी से उनसे बात कर सकते हैं.
आज कल तो शादियां भी फेसबुक के जरिये हो रहीं हैं. लड़का और लड़की फेसबुक पर दोस्ती करके एक दूसरे के प्यार में पड़ जाती हैं और शादी तक कर लेती हैं. अब कुछ ऐसी ही एक घटना घटी हैं जिसका कनेक्शन भारत से लेकर रशिया तक जुड़ा हैं.
आज हम आपको जिस घटना की बात करने जा रहें हैं उसमे भारत के हरियाणा के एक लड़के ने रशिया की एक लड़की से शादी की हैं. उन दोनों की पहचान एक दूसरे से फेसबुक के जरिये हुई और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गये. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गयी और दोनों ने शादी की.
भारत में जब दोनों एक दूसरे से आमने सामने मिले तब दोनों ने शादी करने का फैसला किया. ये हरियाणा का लड़का सिर्फ 12वी तक ही पढ़ा हैं तो वो लड़की करोड़पति हैं. रशिया में अपना सबकुछ छोड़कर आयी इस लड़की ने भारत मे ही रहने का फैसला किया हैं.
अकसर ऐसा कहां जाता हैं की प्यार अंधा होता हैं और इस घटना से ये सच भी लग रहा हैं. वो लड़की अब सबकुछ भारतीय संस्कृति की तरह काम कर रहीं हैं और खाना भी बनाने लगी हैं. उस लड़के के गांव में हर तरफ बस इसी घटना की चर्चा चल रहीं हैं.