हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक की सगाई दुबई में हो चुकी हैं और साल के पहले ही दिन इन दोनों की सगाई ने सभी को हैरान कर दिया था और हर जगह यहीं ख़बर चली थी.
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक पहले से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन दोनों ने अपने रिश्ते के बारें में खुलकर कभी नहीं बोला था, लेकिन अब दुबई जाकर दोनों ने सगाई की उससे सभी लोग चौंक गये थे.
वैसे जिस तरह से हम सभी इस सगाई से हैरान रहें वैसे ही हैरानी हार्दिक पंड्या के पिता को हुई. हार्दिक पंड्या के पिता को भी ये सगाई के बारें में तब ही पता चला जब ये ख़बर हर जगह पर फैल गयी.
हार्दिक पंड्या के पिता ने कहां कि,” हम ये जानते थे कि हार्दिक और नताशा एक दूसरे को पसंद करते हैं और मैं नताशा से काफी बार मुंबई में मिल चुका हूं, लेकिन ये दोनों अचानक से सगाई करेंगे ये एक सरप्राइज था. वो दोनों दुबई घुमने गये थे ये पता था, लेकिन दोनों सगाई भी कर लेंगे ये बिल्कुल भी पता नहीं था.”
अब हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक शादी कब करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा.