भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय टी20 सीरीज खेली जा रही है । ये सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट के मैदान में खेला जा रहा है । इस सीरीज में इस समय साउथ अफ्रीका 2-1 से बढ़त बनाकर रखे है ।
सीरीज में आज लगातार चौथा बार साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । टेंबा बावुमा ने आज टीम में 3 बदलाव किया और वहीं भारतीय टीम ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया ।
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज़ों फ्लॉप रहे ।
जिसके बाद सारी ज़िम्मेदारी मिडिल ऑर्डर पर आ गया । कप्तान ऋषभ पंत भी आज कुछ खास कमाल नही कर पाए । इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के ऊपर सारी जिम्मेदारी आ गई ।
हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की । 19वे ओवर के दूसरे गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लूंगी निगडी को बड़े शॉट खेलने की कोशिश की मगर शमसी ने एक शानदार कैच लपककर हार्दिक पांड्या को बाहर का रास्ता दिखाया ।
हार्दिक पांड्या ने आज 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के मदद से 46 रनों की पारी खेली । हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 33 गेंदों में 65 रनो की साझेदारी की ।
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 169 रन बना दिया ।