हार्दिक पंड्या पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे हैं और पीट दर्द के अॉपरेशन करने के बाद वो क्रिकेट की मैदान पर वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. अक्तूबर महीने में इंग्लैंड में हार्दिक पंड्या ने अपना अॉपरेशन कराया जिसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं.
हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और एक शानदार अॉल राउंडर होने की वजह से उनकी कमी भारतीय टीम को काफी ज्यादा खली हैं.
हार्दिक पंड्या ने काफी मेहनत की हैं और अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या की अब सगाई भी हो चुकी हैं और अब उनका ध्यान क्रिकेट के मैदान पर फिर से भारतीय टीम की तरफ से खेलने का हैं.
हार्दिक पंड्या ने आज आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली हैं. नवी मुंबई में चल रहे डिवाई पाटिल टी ट्वेंटी टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या ने आज रिलायंस की तरफ से खेलते हुए मैदान पर कदम रखा और कमाल का खेल दिखाया.
हार्दिक पंड्या ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए और जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल था. हार्दिक पंड्या ने सभी गेंदबाजों की खुब धुनाई की और अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है. हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं और उसके बाद आईपीएल खेलते हुए नज़र आएंगे. अब टी ट्वेंटी विश्वकप आ रहा है और उसके लिए भारत को हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी की बेहद जरूरत है.