आईपीएल 2022 काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। 19 मई गुरुवार की शाम आईपीएल का 67वा मुकाबला खेला गया। जो गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसा करते हुए उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 168 रन खड़े कर दिए थे। इस मैच में हार्दिक ने अपनी कप्तानी जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छी पारी खेली और नाबाद रहते हुए 62 रन बनाए।
बताना चाहेंगे, की वैसे इस मैच में बहुत से ऐसे पल थे, जो काफी यादगार और देखने लायक थे। लेकिन गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसके चलते हार्दिक पांड्या की पत्नी हैरान रह गई। गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान ये घटना 10वे ओवर में हुई थी। आरसीबी द्वारा ये ओवर ग्लेन मैक्सवेल के हाथो फेका जा रहा था।
इस ओवर की आखरी गेंद पर जब ग्लेन मैक्सवेल ने हार्दिक के आगे गेंद डाली, तब हार्दिक ने इतनी जोर से बल्ला घुमाया, की गेंद का तो पता नहीं, लेकिन बल्ला भी उनके हाथ से हवा में उड़ता हुआ, लेग साइड खड़े अंपायर के पास पहुंच गया। इस घटना ने ना सिर्फ मैदान में मौजूद दर्शक बल्कि खुद हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक को भी काफी चौका दिया।
नताशा स्टैंड में बैठी हुई थी, और उन्होंने भी हार्दिक के इस कारनामे को देखकर बड़बड़ाते हुए कहा, की ये कैसे हुआ। हार्दिक की पत्नी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दोस्तो जिस दौरान हार्दिक का बल्ला उनके हाथो से छूटकर हवा में गया, किसी को कुछ समझ ही नही आया। थोड़ी देर के लिए लगा जैसे हार्दिक द्वारा इस गेंद को जोरदार तरीके से हिट किया गया हो। लेकिन यहां बल्ला ही हाथ से छूटकर काफी दूर जा पहुंचा। वही अगर इस मैच की बात करे, तो एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक और राशिद खान ने मिलकर खेल को फिनिश किया। और अपनी टीम को 168 रनो तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
This was scary and hilarious at the same time clearly. Yes we’re amused @Natasa_Official 🤣🤗@hardikpandya7 #IPL2022 #RCBvGT pic.twitter.com/evUwhrHUSv
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) May 19, 2022
वही दूसरी ओर आरसीबी की बात करे, तो उन्हे जीत के लिए 169 रन हासिल करने थे। और आरसीबी ने ये कारनामा 18.5 ओवरों में ही कर दिखाया। मतलब कल के इस मैच में आरसीबी ने अपना झंडा गाड़ दिया। साथ ही प्लेऑफ में भी कदम रख दिया। वही अब तक आईपीएल की मजबूत टीम कहे जाने वाली गुजरात अब इस मैच में हारने के बाद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।