Home Cricket रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, अब हार्दिक पांड्या बनेंगे नए कप्तान –...

रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, अब हार्दिक पांड्या बनेंगे नए कप्तान – BCCI

दोस्तो वैसे तो अब तक आईपीएल की सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस और सीएसके का नाम शामिल था। लेकिन आईपीएल 2022 में दोनो टीमें बेहद खराब स्थिति में है।

और इस बार के आईपीएल में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है, और टीम सबसे पहले पायदान पर मौजूद है। जिसके साथ ही टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की गिनती अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होने लगी है।

हाल ही में आई एक खबर के अनुसार सामने आया है, की हार्दिक पांड्या अब भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनेंगे। अगर अब हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे, तो आप सोच रहे होगे, की बाकी सब हलवा है। लेकिन ऐसा कुछ नही है।

दरअसल बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। 1 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम अपनी तैयारी करने जल्द ही मैदान में दिखाई देगी। वही 9 जून जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज 5 अ वर्गीय खिलाड़ियों को कुछ दिनो छुट्टी दी जाएगी। जिसके चलते वे मानसिक रूप से खुद को तैयार कर सके।

इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। 9 जून से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हमे हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आयेगे। बीसीसीआई ने हार्दिक के ऊपर भरोसा जताते हुए, उन्हे कप्तानी का मौका दिया है।

इस सीरीज में 5 टी20 मुकाबले होगे, जो की दिल्ली, कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बंगलौर में खेले जाएंगे। हालाकि हार्दिक पांड्या का नाम बतौर कप्तान अभी पक्का नहीं है, क्योंकि इस रेस में शिखर धवन का नाम भी शामिल है। शिखर भी हमे बतौर कप्तान नजर आ सकते है। कई ऐसे खिलाड़ी भी है, जिनका इंटरनेशनल डेब्यू होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

जिसमे मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह और उम्रान मालिक का नाम शामिल है। वही दूसरी ओर आयुष बडोनी और तिलक वर्मा का नाम भी तय माना जा रहा है। दोस्तो सवाल ये है, की क्या इस साल भी भारत दो सीरीज एक साथ खेलेगी। जिसमे एक मुख्य भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जायेगी, वही दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज को अंजाम देगी।

और उसके बाद आयरलैंड जाकर आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। इस बार विराट कोहली काफी खराब फॉर्म से होते हुए गुजर रहे है। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है, की वे मैच में वापसी करके भारतीय टीम को जिताने में कामयाब साबित होगे।