क्रिकेट दुनिया में हरभजन सिंह एक ऐसा नाम है, जिसे सुनकर ही हमे उनके कई अहम मैच याद आ जाते है। क्रिकेट दुनिया में हरभजन काफी बड़े खिलाड़ियों में शामिल होते है। ऐसा इसलिए क्योंकि भज्जी ने अपने अभी तक के क्रिकेट कैरियर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन पेश किए है।
इन्ही सब के बदौलत आज हरभजन सिंह को पूरी दुनिया जानती है। वर्तमान समय की बात करे, तो फिलहाल भज्जी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है, हरभजन सिंह को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक हरभजन सिंह के ऊपर फिलहाल दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जिसके चलते वे काफी उदास है। और यही कारण है, की हरभजन सिंह फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रहे है। बता दे, की हरभजन सिंह के उदास होने का प्रमुख कारण ये है, की क्रिकेट जगत के उनके सबसे करीबी दोस्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसके चलते फिलहाल हरभजन काफी उदास है।
और इसलिए फिलहाल भज्जी लगातार मीडिया सुर्खियों में बने हुए है। आइए आगे जानते है, की हरभजन के करीबी दोस्त के जाने से हरभजन का क्या हाल है, और उन्हे उनके दोस्त के जाने से कितना बड़ा सदमा लगा है। दोस्तो हरभजन सिंह एक ऐसा नाम है, जिन्हे आज के समय में बच्चे बच्चे जानते है।
जिसके पीछे का कारण ये है, की उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी बड़े बड़े मुकाम हासिल किए है। इतना ही नहीं बल्कि हरभजन सिंह अपने समय के एक शानदार गेंदबाजों में से एक है। लेकिन फिलहाल भज्जी मीडिया में बने हुए है, क्योंकि कल उनके सबसे करीबी दोस्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसके चलते हरभजन बेहद निराश है।
अपने इस करीबी शक्स के स्वर्गवास के बाद हरभजन सिंह काफी ज्यादा उदास हो गए है और यह बोल सकते है कि वह अपने आँसुओ को भी नही रोक पा रहे है। इसी वजह से मीडिया में चारो तरफ हरभजन सिंह की ही बाते हो रही है क्योंकि सभी यह जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुख है कि आखिर यह शख्स कोंन है जिसके जाने के बाद हरभजन सिंह को इतना बड़ा झटका लगा है और वह काफी मायूस है।
आगे आपको आर्टिकल में आपके इसी सवाल का जवाब देते है कि हरभजन सिंह के किसी करीबी शक्स ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है। हाल ही में हरभजन सिंह के सबसे करीबी दोस्त ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते हरभजन सिंह काफी परेशान है। उनके इस करीबी दोस्त का नाम बताए तो इनका नाम एंड्रीयू साइमंड्स है।
बता दे, की एंड्रीयू एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर थे। और ये हरभजन सिंह के काफी करीबी दोस्त थे। दोनो के दोस्ती के बारे में बात करे, तो एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ मिलकर खेलते थे, और यही से दोनो की दोस्ती की शुरुवात हुई। हालाकि हाल ही में जब हरभजन सिंह को उनके दोस्त एंड्रयू के दुनिया छोड़कर चले जाने की खबर मिली तो वे काफी निराश हो गए, और तभी से लगातार सुर्खियों में बने हुए है।
हरभजन ने अपने दोस्त के लिए सोशल मीडिया के जरिए एंड्रियू को भावपूर्ण अंदाज में श्रद्धांजलि दी। बता दे, की ये दोनो काफी करीबी दोस्त है। यही कारण है, की हरभजन को एंड्रयू साइमंड्स के स्वर्गवास का काफी बड़ा सदमा लगा।