ग्लैन मैक्सवेल अॉस्ट्रेलिया के शानदार अॉल राउंडर खिलाड़ी हैं जो पूरे क्रिकेट विश्व में काफी प्रसिद्ध हैं. ग्लैन मैक्सवेल ने अॉस्ट्रेलिया के लिए कमाल का प्रर्दशन किया हैं और वनडे और टी फॉर्मेट में वो एक बेहतरीन मैच विनर हैं.
ग्लैन मैक्सवेल फिलहाल चोटिल होने के कारण क्रिकेट नहीं खेल रहें हैं, लेकिन अब इसी समय का उपयोग करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने सगाई कर ली हैं. ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन से आज सगाई कर ली हैं.
ग्लैन मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड भारतीय मूल की लड़की हैं जो अॉस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. पिछले कुछ सालों से ग्लैन मैक्सवेल और विनी रमन एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब आखिरकार दोनों ने सगाई करके एक होने का फैसला कर लिया हैं.
विनी रमन मेलबर्न में फार्मासिस्ट हैं जो वहां पर काम करती हैं. विनी रमन ने जब पहली बार ग्लैन मैक्सवेल के साथ तस्वीर शेयर की थी तब सभी हैरान हुए थे. अब दोनों की सगाई के बाद एक अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिर से भारतीय लड़की के प्यार में फंस गया हैं.
इससे पहले शॉन टेट ने भी भारतीय मूल की लड़की के साथ शादी की हैं और अब ग्लैन मैक्सवेल का नंबर उनके साथ जुड़ने वाला हैं.