आबुधाबी टी 10 लीग में हर रोज बल्लेबाज कमाल का खेल दिखा रहें हैं और गेंदबाजों की धुनाई कर रहें हैं. आबुधाबी टी 10 एक ऐसा फॉर्मेट हैं जिसमें 10 ओवर का खेल होता हैं और ये क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट हैं.
कल आबुधाबी टी 10 लीग में आबुधाबी बनाम मराठा अराबिअन्स के बीच मैच खेला गया जिसमें वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और तुफानी पारी खेली.
क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाया. क्रिस गेल ने इस पारी में 22 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली और इस पारी में 6 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए.
क्रिस गेल ने हर एक गेंदबाज की काफी धुनाई की और 98 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में अपनी टीम को जीताया और एक अद्भुत जीत हासिल की.
क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में भी एक बार 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और अब आबुधाबी टी 10 में भी 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया और कमाल किया.