इस साल का टी ट्वेंटी विश्वकप अक्टूबर और नवंबर में अॉस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये टी ट्वेंटी विश्वकप होगा या नहीं इसपर संदेह हैं और इस वजह से क्रिकेट फैन्स काफी हताश हैं.
इस टी ट्वेंटी विश्वकप में भारतीय टीम का गेंदबाजी अटैक क्या होगा ये कहना अभी काफी मुश्किल है, लेकिन गौतम गंभीर ने अब इस बारें में अपनी राय रखीं हैं.
गौतम गंभीर ने कहां कि,” तेज गेंदबाजों में मैं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और नवदीप सैनी को रखूंगा. जसप्रीत बुमराह की जगह पर कोई सवाल नहीं हैं तो मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. चौथे गेंदबाज के तौर पर मैं नवदीप सैनी को लेना चाहूंगा क्योंकि अॉस्ट्रेलिया में बाउंस अच्छा रहता हैं.”
“स्पिनरों में मैं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को रखूंगा क्योंकि टी ट्वेंटी में वो दोनों कमाल के गेंदबाज हैं और लेग स्पिनर को टी ट्वेंटी में खेलना आसान नहीं होता.”
” अॉल राउंडर में हार्दिक पंड्या की जगह और कोई नहीं खेल सकता और वो सबसे अच्छे अॉल राउंडर हैं.”