भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अब भारतीय क्रिकेट के भविष्य विकेटकीपर खिलाड़ी के बारे में बात की हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और भारतीय टीम उनके विकल्प को धुंड रहीं हैं.
वनडे और टी ट्वेंटी फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और लोकेश राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौके दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई खास विकल्प भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी का नहीं मिला है.
अब गौतम गंभीर ने इसपर बयान देते हुए कहां कि,” महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प भारतीय टीम को जल्द ही देखना चाहिए. ऋषभ पंत को काफी मौके मिले हैं, लेकिन उनको इतनी सफलता नहीं मिली है. अब भारतीय टीम ने लोकेश राहुल को मौका दिया हैं और उनको अच्छी सफलता हासिल हुई है.”
“लोकेश राहुल की विकेटकीपिंग इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार हैं. वनडे में अच्छी विकेटकीपिंग करना जरूरी हैं, लेकिन टी ट्वेंटी क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल सबसे शानदार विकल्प हमारे पास मौजूद हैं जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.”
लोकेश राहुल ने पिछले 2 सीरीज में भारत के लिए वनडे और टी ट्वेंटी फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की हैं और आगें भी वो हमे ये भुमिका निभाते हुए दिख सकते हैं.