गौतम गंभीर ने भारत की अॉल टाइम टेस्ट एकादश टीम बनाई है. गौतम गंभीर ने ये टीम बनाकर कुछ हैरान करने वाले फैसले भी लिए हैं. कुछ लोग इस टीम को देखकर हैरान रह गये हैं.
इस टीम में बतौर सलामी जोड़ी के तौर पर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को जगह मिली है. ये दोनों भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज रहें हैं. इस टीम में तीसरे नंबर पर दिवार राहुल द्रविड़ को जगह मिली है जिसमें किसी को कोई शक नहीं है.
चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को जगह मिली हैं. सचिन तेंदुलकर को जगह मिलनी तय होती हैं. इस टीम में पांचवें नंबर पर विराट कोहली को जगह दी गई है. सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद अजहरुद्दीन से पहले विराट कोहली को जगह मिली हैं.
बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली हैं तो बतौर अॉल राउंडर कपिल देव को जगह मिली है जो दोनों सहीं हैं. इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव के साथ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को जगह मिली हैं.
बतौर स्पिनर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को जगह मिली तो वहीं अनिल कुंबले को इस टीम का कप्तान भी चुना गया हैं जिससे सभी हैरान हैं. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और कपिल देव के होते हुए अनिल कुंबले को कप्तानी देना सभी को हैरान करने वाला है.
टीम: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले (कप्तान)