गौतम गंभीर उन पूर्व खिलाड़ियों में से एक है जो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति से जुड गए ।
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के तरफ से पूर्व दिल्ली के सीट पर खड़े हुए थे और जीत हासिल किया था । वो इस समय सांसद के साथ कभी कभी कमेंट्री बॉक्स में भी नज़र आते है।
गौतम गंभीर लगातार अपने बयानों के कारण विवाद में रहते है। वो लगातार कई खिलाड़ियों को लेकर बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है । इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और लगातार नए नए पोस्ट वेगगारा करते रहते है ।
आज हम इस पोस्ट के जरिए आप सभी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर के लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में बताने वाले है।
गौतम गंभीर का जन्म साल 1981 में दिल्ली में ही हुआ था । उनके पिता एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन थे वहीं उनकी मां एक हाउसवाइफ थी ।
बता दे उन्हें बचपन से ही खेल में बहुत ज्यादा रुचि थी और 10 साल के उमर में ही उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर लिया था ।
क्रिकेट करियर में उनको ब्रेकथ्रू साल 2000 में मिली जब उन्हे बैंगलोर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के तरफ से उनको चयन किया गया । बता दे इसके बाद वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम से खेले और धीरे धीरे आगे बढ़ते गए ।
गौतम गंभीर ने साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था ।
बता दे 13 साल के करियर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में महत्वपूर्ण पारी खेली थी जिसके चलते भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत पाई और उन्हें 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था ।
अगर हम गौतम गंभीर की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने साल 2011 में नताशा जैन से शादी की थी । उनकी पत्नी नताशा एक काफी बड़ी बिजनेसमैन से तालुक रखती है । गौतम गंभीर के दो बेटी भी है । गौतम गंभीर अपनी वाइफ और बच्चियों के साथ दिल्ली में रहते हैं।