रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस साल पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता और उसके बाद रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ होने लगी और उनको भारतीय टी ट्वेंटी टीम का कप्तान बनाना चाहिए ऐसा काफी लोगों ने बताया.
रोहित शर्मा या विराट कोहली कौन हैं बेहतर टी ट्वेंटी कप्तान? इस बात को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हुई और सभी ने इसपर अपनी अपनी राय रखी और स्टार स्पोर्ट्स ने इसपर एक डिबेट भी रखा जिसमें गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा शामिल थे.
इस डिबेट में गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा के बीच काफी घमासान हुआ और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ आवाज उठाकर बात करने लगे और इसकी चर्चा हर तरफ हुई.
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग की तो आकाश चोपड़ा विराट कोहली के पक्ष में थे. गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग करी, लेकिन आकाश चोपड़ा आवाज उठाकर विराट कोहली के साथ दिखे.
ये डिबेट काफी गर्म था जिसमें काफी विवाद हमें देखने को मिला और आप भी इस बातचीत को देखें.
King Kohli or The Hitman? Our experts share their opinion on what is a hot topic among fans currently – Who should lead Team India in T20Is?
Tune-in to find out, on #CricketConnected!
Every Monday | 2 PM & 9:30 PM | Star Sports Network & Disney+Hotstar pic.twitter.com/FL2mI2TJpV
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 23, 2020