कल अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किया जाएगा. इस स्टेडियम के उद्घाटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आएंगे और कल इस स्टेडियम को दुनिया के सामने रखा जाएगा.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम बनने में 5 साल लगे और 700 करोड़ की लागत से बना ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका हैं जिसकी बैठक क्षमता 1 लाख 10 हजार हैं.
अब इस स्टेडियम के उद्घाटन से पहले एक बुरी ख़बर आयी हैं. इस मोटेरा स्टेडियम के बाहर बना गेट नंबर 3 आज तेज हवा के कारण गिर गया जिसके बाद काफी अफरातफरी मच गयी. ये ख़बर सुनकर लोगों के मन में अचानक से डर बैठ गया हैं.
ऐसा बताया जा रहा हैं कि इस गेट नंबर 3 से डोनाल्ड ट्रंप स्टेडियम के अंदर आने वाले थे, लेकिन अब इस गेट के गिरने के बाद डोनाल्ड ट्रंप किसी दूसरे गेट से मैदान के अंदर आएंगे.
वैसे इतना शानदार स्टेडियम बनने के बाद ऐसी गलती होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात हैं जिसका ख्याल रखना चाहिए था. अब अहमदाबाद क्रिकेट इस बारें में क्या बोलती हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
VIDEO- Gate no 3 of #MoteraStadium which is to be the entry point of US President Donald Trump has collapsed due to heavy wind. @CNNnews18 #NamasteTrump pic.twitter.com/Lr1VJiAPCB
— Zeba Warsi (@Zebaism) February 23, 2020