Home Cricket इन 5 क्रिकेटरों ने भारत के लिए खेला सिर्फ 1 टी ट्वेंटी...

इन 5 क्रिकेटरों ने भारत के लिए खेला सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच, शामिल हैं 2 महान दिग्गज

Five Indian Players Who Have Played Only One T20I Match In Their International Career

टी ट्वेंटी क्रिकेट आज क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट हैं. टी ट्वेंटी क्रिकेट देखने के लिए लोग काफी ज्यादा मात्रा में स्टेडियम में भिड़ करते हैं और टी ट्वेंटी की वजह से क्रिकेट दुनिया में ज्यादा से ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा हैं.

भारतीय टीम पहले टी ट्वेंटी क्रिकेट खेलने से मना कर रही थी, लेकिन आज टी ट्वेंटी क्रिकेट को भारत ने काफी ज्यादा प्रसिद्ध कर दिया हैं. आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर बताएंगे जिन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच खेला और उसके बाद कभी भी भारत के लिए टी ट्वेंटी नहीं खेले.

5. दिनेश मोंगिया

Dinesh Mongia

दिनेश मोंगिया भारत के एक अॉल राउंडर खिलाड़ी थे जो कुछ सालों तक भारत के लिए खेलते थे. दिनेश मोंगिया ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच खेला हैं. भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैच जो था उसी मैच में दिनेश मोंगिया खेले थे. दिनेश मोंगिया ने उस मैच में 38 रन बनाए थे.

4. मुरली कार्तिक

Murali Kartik

मुरली कार्तिक भारत के एक लेफ्ट आर्म स्पिनर रहें हैं जिन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच खेला हैं. साल 2007 में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली कार्तिक ने ये मैच खेला था.

3. सुब्रमण्यम बद्रिनाथ

Subramaniam Badrinath

सुब्रमण्यम बद्रिनाथ भारत के एक अच्छे बल्लेबाज थे जिनको भारत के लिए खेलने का ज्यादा मौका कभी नहीं मिला. सुब्रमण्यम बद्रिनाथ ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे, लेकिन फिर भी उनको बाद में कभी मौका नहीं मिला.

2. राहुल द्रविड़

 

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ भारत के एक महान बल्लेबाज रह चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम काफी रिकॉर्ड शामिल हैं और उनको भारतीय क्रिकेट की दिवार कहां जाता था. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए सिर्फ 1 टी ट्वेंटी मैच खेला जिसमें राहुल द्रविड़ ने 31 रन बनाए थे.

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट का लगभग हर एक रिकॉर्ड शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर जैसा बल्लेबाज दुनिया में शायद ही कभी होगा ऐसा माना जाता हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सिर्फ 1 ही टी ट्वेंटी मैच खेला जिसमें उन्होंने 10 रन और 1 विकेट लिया था. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कभी टी ट्वेंटी मैच नहीं खेला.