Home Cricket संगकारा और जयवर्धने के बचाव में श्रीलंकाई फैन्स उतरे रास्ते पर, कुछ...

संगकारा और जयवर्धने के बचाव में श्रीलंकाई फैन्स उतरे रास्ते पर, कुछ इस तरह से किया बचाव

Fans protest after former Sri Lanka sports minister charges captain Kumar Sangakkara with match-fixing

श्रीलंका क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा हैं और श्रीलंकाई सरकार ने उनके क्रिकेटरों पर 2011 विश्वकप फाइनल मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाएं हैं.

श्रीलंकाई सरकार ने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा समेत कुछ और क्रिकेटरों की जांच की जिसके लिए उनको पुलिस के सामने पेश होना पड़ा.

अब इस जांच में कुछ भी सबूत नहीं मिले और इससे ये साफ हो गया की ये सभी आरोप झूठे थे. अब इसके खिलाफ श्रीलंका में सभी लोगों ने उनकी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई है.

Fans protest after former Sri Lanka sports minister charges captain Kumar Sangakkara with match-fixing

श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ श्रीलंकाई लोग रास्ते पर उतरे और जगह जगह सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सभी लोग श्रीलंका के क्रिकेटरों के साथ हैं.

अब श्रीलंकाई पुलिस ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि ये सभी आरोप बिना सबूत के लगाएं गये थे.