श्रीलंका क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा हैं और श्रीलंकाई सरकार ने उनके क्रिकेटरों पर 2011 विश्वकप फाइनल मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाएं हैं.
श्रीलंकाई सरकार ने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा समेत कुछ और क्रिकेटरों की जांच की जिसके लिए उनको पुलिस के सामने पेश होना पड़ा.
अब इस जांच में कुछ भी सबूत नहीं मिले और इससे ये साफ हो गया की ये सभी आरोप झूठे थे. अब इसके खिलाफ श्रीलंका में सभी लोगों ने उनकी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई है.
श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ श्रीलंकाई लोग रास्ते पर उतरे और जगह जगह सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सभी लोग श्रीलंका के क्रिकेटरों के साथ हैं.
अब श्रीलंकाई पुलिस ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि ये सभी आरोप बिना सबूत के लगाएं गये थे.