आज 4 महीने के बाद आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की आज से बिना दर्शकों के शुरुआत हो चुकी हैं.
क्रिकेट फैन्स को इस दिन का पिछले 4 महिनों से बेसब्री से इंतजार था और आज हर क्रिकेट फैन काफी खुश हैं. कोरोनावायरस के बीच इस टेस्ट मैच का काफी बड़ा महत्व हैं.
इस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को काफी कड़े नियमों के पालन करने पड़ रहें हैं. खिलाड़ियों को गेंद पर थुक लगाने की पाबंदी हैं और साथ ही काफी कड़े नियमों का पालन खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है.
आज इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर एक घुटने पर बैठे और काले लोगों पर हुए अत्याचार का विरोध किया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 2 मिनट तक ये किया और एक मिसाल पेश की.
अब सभी क्रिकेट फैन्स यहीं चाहते हैं की जल्द से जल्द सभी जगहों पर क्रिकेट शुरू हो.
वीडियो देखें:
England and West Indies players take a knee ahead of the first #EngvWI Test in support of #BlackLivesMatter
Watch live on Sky Sports Cricket now or follow here: https://t.co/ZUqX1InU7t pic.twitter.com/avR3aFUiTj
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 8, 2020