दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो गया है. मोटेरा स्टेडियम का काम पिछले 4 साल से चल रहा था और आखिरकार ये स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है और उसका उद्घाटन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के हाथों से 24 फरवरी को होगा.
ये मोटेरा स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं जिसकी क्षमता 1 लाख 10 हजार हैं जो मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से 10 हजार ज्यादा है. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं और उसकी क्षमता 1 लाख हैं, लेकिन मोटेरा स्टेडियम की क्षमता मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से 10 हजार ज्यादा हैं.
भारत के लिए ये एक गर्व की बात हैं की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में होगा. ये बड़ा स्टेडियम बनाना भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी का सपना था और आखिरकार उनका ये सपना पूरा होने जा रहा हैं.
इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के हाथों से होगा. डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आनें वाले हैं और वो गुजरात जाएंगे जहां पर मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप भी भारत में क्रिकेट का क्रेज देखकर चौंक जाएंगे ये तय हैं.
मोटेरा स्टेडियम की पहले 50 हजार क्षमता थी, लेकिन अब उसकी क्षमता दोगुनी कर दी गयी हैं. इस स्टेडियम में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे और इतने ज्यादा दर्शक जब मैच देखेंगे तब जो क्षण होगा उसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.