आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए हैं और अहमदाबाद में उनका जोरदार स्वागत किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत एयरपोर्ट पर खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.
डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने लाखों लोग अहमदाबाद के रास्तों के दोनों तरफ खड़े थे और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से भी ज्यादा लोग मौजूद थे. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार भाषण दिया और काफी महत्वपूर्ण बातें की.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की बात करते हुए कहां कि,” पूरे विश्व में लोग बॉलीवुड को देखते हैं और यहां का भांगड़ा नृत्य सभी को काफी पसंद हैं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले जैसी शानदार फिल्में लोगों के दिलों में हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम के जयघोष भारत समेत दुनियाभर में लगाएं जाते हैं.”
जब डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात कहीं तब सचिन तेंदुलकर का नाम जैसे ही उन्होंने लिया स्टेडियम में मौजूद लाखों लोगों चिल्लाने लगे और सचिन सचिन सचिन के नारें लगाने लगे. सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है ये इसी बात से पता लग जाता हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के इसी कार्यक्रम के साथ दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को खुला कर दिया गया हैं और जल्द ही इस स्टेडियम में मैच भी खेले जाएंगे.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram