कल भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 विश्वकप का फाइनल खेला गया जिसमें सभी को चौंकाते हुए बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराया और अपना पहला अंडर 19 विश्वकप जीता.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 177 रन बनाए और अॉल आउट हो गयी. भारत की तरफ से यशस्वी जैसवाल ने 88 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा दूसरा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और बांग्लादेश को 178 रनों का लक्ष्य मिला.
बांग्लादेश के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट गये और बांग्लादेश ने ये मैच 3 विकेट से जीता और नये चैंपियन बनें. इस मैच को कुछ और वजहों से भी याद किया जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ.
मैच के पहले ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने गेंद डालते ही सीधे भारतीय बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना की तरफ बढ़े और उनको कुछ ख़राब शब्द कहें. उसके बाद तनझिम सकीब ने भी यशस्वी जैसवाल को कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
भारतीय दोनों बल्लेबाजों ने उनको जवाब दिया, लेकिन ये ऐसा व्यवहार हर गेंद के बाद चलता गया और बाद में अंपायरों को खिलाड़ियों को शांत कराना पड़ा. इस वीडियो में आप ये जरूर देखें.
— Rohit Sharma Fan Club (@DeepPhuyal) February 9, 2020