एशियन गेम्स ने भारत और नेपाल के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार था। ये मैच ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने 23 रनो से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जिसके चलते अब इन खिलाड़ियों को एशियन गेम्स के बाद भारत की टी 20 टीम में परमानेंट शामिल किया जा सकता है।
2024 के टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनको गेम टाइम दिया जाएगा।
इनमे से एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जो नेपाल के खिलाफ कुछ खास तो नही कर पाया, लेकिन वह किस प्रकार के खिलाड़ी है, वह उन्होंने पहले ही साबित कर दिया। और ये खिलाड़ी भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते है। आइए जानते है, की ये खड़ी आखिर कौन है?
रिंकू सिंह
आईपीएल की खोज रिंकू सिंह भी खुद को मिल रहे मौके फायदा उठा रहे है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में आकर मैदान में तूफान मचा दिया।
रिंकू सिंह ने फिर से वही किया जिसके लिए वे जाने जाते है, उनकी पावर हिटिंग ने एक बार फिर से फैंस को उनका दीवाना बन दिया।
रिंकू ने मात्र 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रनो की धुआधार पारी को अंजाम दिया।
उन्होंने अपनी इस पारी में 246 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 4 छक्के जड़े। और इसी से अनुमान लगाया जा सकता है, की रिंकू आने वाले समय में भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में लागतार अपना जलवा दिखा सकते है।
तिलक वर्मा
भारतीय टीम के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुछ खास तो नही कर पाए , लेकिन इस बात कर कोई शक नहीं है, की वे किस तरह के खिलाड़ी है।
तिलक वर्मा भारत के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टी 20 मैच में तिलक भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उन्होंने 5 मैचों में 57 की औसत से 173 रन बनाए थे, और 1 अर्धशतक भी लगाया था। और इसी बात पर तिलक आगे भी भारत के लिए लगातार टी 20 क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई पड़ सकते है।
यशश्वि जायसवाल
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशाश्वि जायसवाल भी पीछे रहने वालो में से नहीं है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने अपने पहले ही टी 20 मैच में 48 गेंदों में शानदार शतक लगा दिया।
इसी के साथ वे भारत के लिए टी 20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है।
उन्होंने 204 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 7 छक्को की बदौलत 100 रन बनाए। और वे आगे चलकर भारत का भविष्य बन सकते है, और लगातार अपनी बल्लेबाजी स्किल से मैदान में तहलका मचा सकते हैं।