अपने आज तक क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों के पत्नी को सुर्खियों में रहते हुए देखा होगा मगर आज हम आपको एक क्रिकेटर की बहन के बारे में बताने जा रहे है जो हमेशा सुर्खियों में रहा करती है ।
हम आज भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चहर की बहन मालती चहर के बारे में बात करने वाले है जो हमेशा अपने खूबसूरत अदाओं से सुर्खियों में रहा करती है।
अपने सही सुना दीपक चहर की बहन मालती चहर हमेशा अपने खूबसूरती और ग्लैमरस लुक के कारण हेडलाइन बनी रहती है । बता दे वो पिछले कई सालो से बॉलीवुड की एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस रही है ।
वो कुछ छोटे मोटे प्रोजेक्ट में बहुत सालो से कम कर रही है । उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री से ज्यादा क्रिकेटर के बहन की रूप में ज्यादा लोग जानते है।
आज हम इस पोस्ट में हम अभिनेत्री मालती चहर के लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में आपको बताने वाले है मालती चहर का जन्म साल 1990 में उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था ।
अगर हम उनके पिता की बात करे तो उनके पिता लोकेन्द्र सिंह चहर रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर है वहीं उनकी माता एक हाउसवाइफ है और उनके भाई दीपक चहर क्रिकेटर है ।
वहीं अगर हम उनके करियर की बात करे तो उनके घर वालो के मुताबिक उन्हें स्कूल के समय से ही मॉडलर बनने का बहुत शौक था और स्कूल में भी फंक्शन वेगगरा में भाग लिया करती थी ।
बता दे उन्होंने मॉडलिंग के दुनिया में सबसे पहला खिताब साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ जीती इसके बाद वो साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया में दूसरे स्थान पर रही थी ।
उन्होंने अभिनेत्री कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘मेनीक्योर’ से किया था । वो आजकल वेबसरीज में भी कम करती हुई नजर आती है । वो इन दिनों अपने नए तमिल फिल्म के लिए सुर्खियों में है जो कुछ दिनों में रिलीज होने वाला है ।