Home Cricket WPL के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों...

WPL के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से हराया

महिला प्रीमियर लीग का आज दुसरा दिन है जहाँ इस लीग की शुरुआत कल हुई थी जहाँ एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस लीग की शरूआत कराई गयी थी।

इस लीग का पहला मुकाबला कल मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के टीम के बीच में खेला गया था जहाँ इस मुकाबले में मुंबई को काफी बड़ी जीत मिली थी।

वाही आज दोपहर में इस लीग का दुसरा मुकाबला खेला गया जहाँ आज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टाम आमने सामने थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आअज ऐसा लगा की हमने पहले मुकाबले का रिपीट देख लिया है जहाँ इस मुकाबले एम् भी वैसा ही कुछ हुआ।

इस मुकाबले में भी पहले बल्लेबाज़ी कर रही दिल्ली की टीम ने एक काफी बड़ा स्कोर बना दिया वही इसी के बाद दूसरी पारी में क्स्हेज़ कर रही टीम एक बार और फ्लॉप रही और उन्हें बड़े हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरू स एही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उनके दोनों ही सलामी बल्लेबाजो ने काफी तगड़ी शुरुआत प्रादान कराई थी।

आज के मुकाबले में शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 84 रन बना दिए थे वही उनकी कप्तान मेग लैनिंग ने भी एक काफी तेज़ अर्धशतक जड़ा था।

इसके बाद टारगेट का पिचा करने उतरी आरसीबी की टीम के तरफ से उनकी कप्तान मंधान ने शुरू में हाथ पैर मारे जहाँ उन्होंने कुछ शॉट खेले लेकिन थोड़ी देर बाद वो आउट हो गयी।

इसके बाद आरसीनि की पारी लड़खड़ा गयी जहाँ उन्होंने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवाए थे और कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और इसी कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस पारी के दौरान दिल्ली के तरफ से तारा नोरिस ने कमाल की गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने अपने स्पेल में 29 रन खर्च कर के 5 विकेट चटका दी है अजहं ऐसा करनी वाली वो पहली गेंदबाज़ है।