टी ट्वेंटी विश्वकप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया हैं और कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अॉस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई.
कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाए. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया था.
अॉस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा काफी मुश्किल से किया और एक ओवर शेष रहते हुए इस मैच को जीता. अॉस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी एक समय पर काफी मुश्किल में थी, लेकिन आखिर में मैथ्यू वेड के धमाकेदार प्रदर्शन से अॉस्ट्रेलिया को जीत मिली.
मैथ्यू वेड ने आखिर में कमाल किया और शाहिन आफरिदी को 3 छक्के लगाकर अॉस्ट्रेलिया को एक बड़ी जीत दिलाई. जब अॉस्ट्रेलिया को 10 गेंदों में 18 रन चाहिए थे तब मैथ्यू वेड ने शाहिन आफरिदी को 3 छक्के लगाए और कमाल किया.
इस मैच में एक मजेदार क्षण हमें देखने को मिला जब मोहम्मद हफीज ने एक ऐसी गेंद डाली जिसपर डेविड वॉर्नर ने छक्का जड़ दिया. मोहम्मद हफीज के हाथ से गेंद छूट गयी जो एक तरह से 5-6 टप्पे में डेविड वॉर्नर के पास पहुंची और उसपर डेविड वॉर्नर ने उसपर छक्का लगाया जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया और इससे अॉस्ट्रेलिया को काफी फायदा हुआ.
मोहम्मद हफीज की इस गेंद को देखकर सभी लोग काफी हंसने लगे और डेविड वॉर्नर ने नियमों का पालन करते हुए उस गेंद पर छक्का भी लगाया और कमाल किया.
What an absolutely pathetic display of spirit of the game by Warner! #Shameful What say @ashwinravi99? pic.twitter.com/wVrssqOENW
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 11, 2021
वैसे ऐसी गेंदें हमने काफी बार देखी हुई हैं जब गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटा हैं और बल्लेबाजों ने इसपर बड़ा शॉट लगाया हैं और कल डेविड वॉर्नर ने भी ऐसा ही किया और एक बड़ा छक्का लगाया.
अॉस्ट्रेलिया ने इसी के साथ फाइनल में जगह बनाई हैं और फाइनल में अॉस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा और हमें नया चैंपियन मिलेगा.
YOUTUBE THUMBNAIL MATERIAL.
🤝.#DavidWarner pic.twitter.com/dVC0jPcBNs— Johnny#Aus🇦🇺🦘 (@JohnnySar77) November 11, 2021